मुंबई। जल्द ही लोगों को छोटे पर्दे पर एक बार फिर डांस बेस्ट रियलिटी शो स्टार टीवी पर देखने को मिलेगा। नाम है 'नच बलिये' और यह इस शो का छठा सीजन होगा। यानी इस शो में कई जोडि़यां नच यानी पत्नी अपने बलिये यानी पति के साथ नाचेंगी और जोड़ी शो की विजेता कहलाएगी। पिछले दिनों इस शो की एक खूबसूरत जोड़ी गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी दिल्ली आई थी। दोनों ने इस शो के बारे में बातचीत की। गुरमीत कहते हैं, 'हम इस शो में इसलिए आए हैं कि कुछ पल साथ काम करते हुए गुजारें। हम दोनों ही काम में व्यस्त हैं और ऐसा कम होता है कि हम काम करते हुए साथ वक्त बिताएं। हम धारावाहिक 'रामायण' में साथ काम कर चुके हैं। उसके बाद इस शो ने हमें एक फिर वैसा अवसर दिया है, मैं बहुत खुश हूं।'
देबिना भी गुरमीत की बातों को समर्थन करते हुए कहती हैं, 'हम रोज काम के बाद साथ होते हैं, लेकिन जब हम ऑन द सेट साथ होते हैं, तो काम करने का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसा हमने पहले धारावाहिक 'रामायण' में काम करते हुए महसूस किया है और उम्मीद करती हूं कि इस बार उससे भी अधिक मजा आएगा। मजा आने की वजह यह है कि इस शो में तो हमें अपने बलिये के साथ नाचना है। मैं समझती हूं कि नाचना तो हमें वैसे भी अच्छा लगता है, लेकिन जब साथ में नाचने वाला पति हो, तो यह सोच कर ही मजा आ जाता है। हम इस शो में जरूर धमाल मचाएंगे।'
गुरमीत-देबीना की बात की जाए, तो देबीना तो पहले से ही बेहतरीन डांसर हैं। वे कोलकाता से हैं और बंगाली भी, तो जाहिर है उनकी डांस में रुचि होनी तय थी। उन्होंने डांस सीखा भी है, लेकिन गुरमीत भी कमाल निकले। वे हैं तो बिहार के पटना से, लेकिन अभिनय करते हुए उन्होंने डांस को अपनाया है। उन्होंने डांस की पहले से कोई तालीम नहीं ली है, लेकिन जुनून ऐसा कि वे डांस करते करते ऐसे रमे कि पिछले 'झलक दिखला जा' के विनर हो गए। जाहिर है अब वे भी अच्छे डांसर हो गए हैं। लेकिन गुरमीत कहते हैं, 'सच यही है कि मैं इस शो को जीतने की बजाय इसे एंजॉय करने में जुटा हूं। मैं जीतूंगा तो और खुशी होगी, लेकिन मैं इस शो को कर ही मैं खुश हूं। मैं इसके लिए प्रयास कर रहा हूं और जाहिर है कि शो में हमें जो डांस का फार्म मिलेगा, हमें उसी के हिसाब से तैयारी करनी होगी। एक नया चैलेंज मिलेगा। एक और बात मैं यह बताना चाहूंगा कि हमारी जोड़ी ही नहीं, इस शो के सभी प्रतिभागी अपने हिसाब से मेहनत कर रहे हैं। हम किसी को कमजोर नहीं मानते और इसी सोच के तहत अच्छा काम करने में जुटे हैं।'
लेकिन शो के अन्य प्रतिभागियों आम्रपाली गुप्ता और यश, कनिका माहेश्वरी और अंकुश घई, कीकू शारदा और प्रियंका, रित्विक धनजानी और आशा नेगी आदि को देखा जाए तो इन सभी से ज्यादा अच्छी और डांस में कुशल मानी जाती है गुरमीत-देबीना की जोड़ी, लेकिन देबिना इस बात को नहीं मानतीं। वे कहती हैं, 'मैं उन लोगों के मुकाबले में खुद को बहुत नीचे पाती हूं। कोई हमसे कम नहीं है। यह बात तब लोगों को पता चलेगी, जब शो लोग देखेंगे। सभी अपने हिसाब से तैयारियों में जुटे हैं और सभी कमाल के डांसर हैं।' देबीना की बात को इस बात के साथ पूरा करते हैं गुरमीत, 'सभी अच्छा डांस करेंगे, लेकिन हमारी हर हाल में यही कोशिश होगी कि हम धमाल करें। अपने डांस से लोगों को दिल जीतें..।'
Source- Entertainment News in Hindi

No comments:
Post a Comment