विशेष संवाददाता, राजकोट (Rajkot News)। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि इस पूरी सीरीज में ओस अहम भूमिका निभाएगी और स्पिनरों का इस्तेमाल उसी पर निर्भर होगा। टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर धौनी (MS Dhoni) ने कहा कि हमें देखना होगा कि गेंद कितना टर्न लेती है। ओस की भूमिका अहम होगी क्योंकि हो सकता है कि स्पिनरों को उतना टर्न नहीं मिल पाए।
भारतीय कप्तान के मुताबिक सात मैचों की वनडे सीरीज काफी रोमांचक होगी। उन्होंने कहा कि यह काफी लंबी सीरीज है और अगर कोई टीम पीछे होगी तो भी वापसी कर सकती है। आमतौर पर हम पांच मैचों की सीरीज खेलते हैं। हमने इससे पहले सिर्फ एक सात मैचों की वनडे सीरीज खेली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लेकर लौट रहे कप्तान ने कहा कि उन्हें वापसी करके अच्छा लग रहा है। धौनी ने कहा कि हम में से कई खिलाड़ियों ने दो महीने का ब्रेक लिया था। कइयों ने डेढ़ महीने का ब्रेक लिया और अब मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में पूछने पर धौनी ने कहा यह अच्छी टीम है। उनके पास सही संतुलन है। हरफनमौला हैं, अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। यह सीरीज अच्छी होगी और सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा कि टी-20 फॉर्मेट में टीम नहीं बल्कि तीन या चार खिलाड़ियों का प्रदर्शन मायने रखता है। वॉटसन से हमें सबसे ज्यादा उम्मीद है। पिछले समय में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हम टी-20 में जीत के साथ सीरीज की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे।
Source: Cricket News in Hindi
No comments:
Post a Comment