Friday, 4 October 2013

News in Hindi: Multiple shots fired at Capitol Hill


US firing

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के बाहर बृहस्पतिवार को गोलीबारी की घटना से राजधानी में सनसनी फैल गई। सुरक्षा बलों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। एहतियातन संसद भवन के सभी द्वार बंद कर दिए गए। सुरक्षाबलों ने इस घटना में शामिल संदिग्ध महिला हमलावर को मार गिराया। गोलीबारी में कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। करीब एक घंटे की गहमागहमी के बाद राजधानी से सुरक्षा अलर्ट वापस ले लिया गया।

गोलीबारी की यह घटना ऐसे वक्त पर हुई जब ओबामा प्रशासन ऐतिहासिक कामबंदी के संकट से उबरने के लिए जूझ रहा है। गोलीबारी का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका। सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने गोली चलने की छह आवाजें सुनीं। कैपिटल हिल इलाके में पुलिस ने लाउडस्पीकर पर लोगों को आगाह किया कि अगर वे अपने दफ्तरों में हैं तो अंदर ही रहें। इस इलाके में संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट समेत कई अहम प्रतिष्ठान स्थित हैं। इस दौरान घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति भवन ह्वाइट हाउस की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई।

No comments:

Post a Comment