Thursday, 17 October 2013

News in Hindi: Rahul Gandhi rally in MP


Sonia Gandhi

नई दिल्ली (New Delhi News)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में अपनी रैली के दौरान लोगों को भावनात्मक होकर रिझाने की कोशिश की। राहुल ने लोगों को याद दिलाया कि जिस दिन 'खाद्य सुरक्षा बिल' लोकसभा में पास होना था, कैसे उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बीमार होने के बावजूद उस बिल के पक्ष में वोट डालने के लिए जिद पर अड़ी थी। राहुल का कहना है कि सोनिया को जब हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ता वे सांस भी नहीं ले पा रही थीं।
राहुल (Rahul Gandhi) ने अपने भाषण में कहा, 'बीमार होने के बावजूद मां संसद में बैठी रहीं। मैंने उन्हें हॉस्पिटल में जाने के लिए कहा तो उन्होंने मुझे कहा-मैं बिल के लिए लड़ी थी इसलिए इसके पक्ष में बटन दबाए बिना नहीं जाऊंगी।' राहुल के मुताबिक, सोनिया गांधी ने इस बात पर बाद में अफसोस भी जाहिर किया कि वे इस बिल के पक्ष में बटन नहीं दबा पाई। उन्होंने बताया कि उस समय उनकी मां की आंखों में आंसू थे।
राहुल गांधी ने आंकड़ों के जरिए यह दावा भी किया कि विकास के मामले में उनकी पार्टी की सरकार एनडीए सरकार से कहीं आगे हैं। उनके मुताबिक, 'एनडीए की सरकार ने 2650 किलोमीटर सड़क बनाई। जबकि इतने ही समय में यानी पांच साल में यूपीए की सरकार ने उतने ही समय में 9570 किलोमीटर सड़कें बनवाई। उन्होंने अपनी सरकार के पक्ष में बिजली के आंकड़े भी पेश किए।

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment