मुंबई,(शाहीन परकर)। काफी समय से समाज सेवा के काम में खुद को व्यस्त रखने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन सिल्वर स्क्रीन पर वापसी का मन बना रहीं हैं। चर्चा है कि सुष्मिता निर्माता राजश्री ओझा की फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं हैं।
सूत्रों ने बताया कि सुष्मिता ने राजश्री ओझा की फिल्म के लिए हामी भर दी है, लेकिन अब तक फिल्म साइन नहीं की है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है।
सुष्मिता ने बताया कि राजश्री ओझा ने उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया था। निर्माता को फिल्म के लिए पुराने स्टार्स के साथ-साथ न्यू कमर्स की भी आवश्यकता है। सुष्मिता ने बताया कि अब तक फिल्म की घोषणा नहीं हुई है।
गौरतलब है कि समाज सेवा के साथ-साथ सुष्मिता ने फिल्म डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाने की कोशिश की थी, लेकिन चीजें उनके हित में नहीं थीं। साल 2010 में अनीस बाज्मी के साथ उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म नो प्रोबलम की थी। (मिड डे)
Source: Bollywood News in Hindi
No comments:
Post a Comment