Thursday, 10 October 2013

Bollywood News in Hindi: Is aamir khan playing a role of alien in peekay?

Aamir khan
मुंबई (असिरा तरन्नुम) (Mumbai News)। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अपने लुक और किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने तो जैसे आदत सी पड़ गई है, लेकिन इस बार आमिर खान अपनी फिल्म में बिल्कुल नया करने जा रहे हैं, जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं किया है। सूत्रों ने बताया कि राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पी के' में आमिर एलियन (P K Movie) बनने जा रहे हैं। 

चर्चा है कि आमिर इस फिल्म में दूसरे ग्रह के प्राणी बनेंगे। हालांकि राजू ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि आमिर इस फिल्म में एक शराबी का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन आमिर (Aamir Khan) ने इस फिल्म ने जिस तरह के अलग-अलग अवतार अपनाए हैं वह आम नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस फिल्म में कुछ हटकर दिखने वाले हैं। 

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में फिल्म शूटिंग के दौरान आमिर को राजस्थानी घाघरा, होठों पर लिपिस्टक में देखा गया था। यही नहीं पीले रंग के हेलमेट, व्हाइट शर्ट, कोट और स्कर्ट में देखा गया था। उनके हाथ में एक ट्रांजिस्टर भी था। ऐसे कई अलग-अलग अवतार में नजर आने वाले आमिर को देखकर कोई भी अंदेशा लगा सकता है कि वे इस फिल्म में बिल्कुल अलग दिखने वाले हैं। (मिड डे)

Source: Bollywood News in Hindi

No comments:

Post a Comment