मुंबई (जिगर शाह) (Mumbai News)। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत टीवी रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में झूठे जज्बात पेश कर रहीं हैं। जी हां ये मानना हमारा नहीं बल्कि इस शो में हिस्सा लेने वाले 21 साल के विक्रमजीत सिंह कोहली (Vikramjeet Singh Kohli) का है। विक्रम ने मल्लिका से मिलने से पहले कई सारे सपने संजोए थे, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो विक्रम को यकीन नहीं हुआ।
सूत्रों ने बताया कि विक्रम ने शो में आने के बाद मल्लिका पर आरोप लगाया है कि मल्लिका (Mallika Sherawat) के सभी आंसू झूठे हैं। उनकी सभी भावनाएं फर्जी है। इतने दिनों से जब भी मल्लिका भावुक हुईं हैं हर बार उन्होंने ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि शो में आने से पहले विक्रम ने अपने बाजू पर कलम से मल्लिका का नाम लिख रखा था, लेकिन मल्लिका को लगा कि शायद उन्होंने चाकू से उनका नाम गुदवाया है। ये देख मल्लिका भाव में बह गई और रोने लगीं। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। यही नहीं विक्रम ने मल्लिका को नीचा दिखाने के लिए कहा कि उन्होंने सिर्फ प्रचार के लिए सभी वर्ग के पुरुषों को शो में बुलाया है।
इसके बाद शो के निर्माताओं ने उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) से वापस बुलाने का वादा करके बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन विक्रम ने कहा कि वे वापस नहीं आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब लोग शायद उन्हें पागल करार देने लगे।
हालांकि चैनल और शो के निर्माताओं ने मल्लिका पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि ये शो बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट पर बना हुआ है। इसमें कहीं भी कोई दिखावा नहीं है। (मिड डे)
Source: Bollywood News in Hindi
No comments:
Post a Comment