मुंबई (Mumbai News)। अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' को बॉक्स ऑफिस (Box Office Report) में काफी पसंद किया गया। माना जा रहा है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करियर में फिल्म रिलीज के पहले दिन जितना कलेक्शन बॉस ने किया है, उतना किसी और ने नहीं किया। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के साथ अक्षय ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' की बॉक्स ऑफिस में पिटाई होने के बाद अक्षय के लिए यह खबर राहत लेकर आई है।
एक अनुमान के मुताबिक, 'बॉस' (BOSS) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, पूरे आंकड़े अभी तक हासिल नहीं हुए हैं। ट्रेड विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मैसूर में फिल्म को अच्च कारोबार मिला है।
इससे पहले प्रभु देवा (Prabhu Deva) द्वारा निर्देशित फिल्म 'राउडी राठौर' ने रिलीज के पहले दिन 15.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने कुल मिलाकर 131 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसे बाद में सुपरहिट घोषित किया गया।
Source: Bollywood News
No comments:
Post a Comment