Friday, 18 October 2013

News in Hindi: Treasury not more than one thousand ton


unnao

डौंडियाखेड़ा (उन्नाव) (Unnao News)। कार्यालय संवाददाता। शोभन सरकार ने अनौपचारिक रूप से विशेष बातचीत में कहा कि 1000 टन खजाना (1000 Ton Gold) कोई बहुत ज्यादा नहीं है। इसमें से 200 टन सोना तो हम सिर्फ 40 मिनट में खर्च कर देंगे। पूरा सोना खर्च करने में दो घंटे से ज्यादा नहीं लगेगा। इससे वे विकास की ऐसी गंगा बहा सकते हैं कि दुनिया देखती रह जाएगी।
सरकार ने कहा कि इस खजाने से हर नदी पर 20-25 किलोमीटर के दायरे में पुल, ऐसा अस्पताल जिसमें नख से शिख तक के हर अंग के लिए हालनुमा वार्ड हो। जैसे कि आंख, कान, गला, हृदय, दंत, हड्डी आदि. आदि.। गांव की सड़कों को चौड़ी कर हाईवे से जोड़ दिया जाए। नि:शुल्क शिक्षा के मंदिर खोल दिए जाएं। यह सब हो जाए तो फिर कहां बचेगा खजाना। सच तो यह है कि खजाना कम पड़ जाएगा।

एसडीएम ने कराई छीछालेदर:-
शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम जी एसडीएम बीघापुर के क्रियाकलाप से घोर असंतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने किले की नापजोख के दौरान मीडिया को खजाना होने की जानकारी देकर छीछालेदर कर दी। हमने से सरकार के आदेश पर प्रशासन से लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार को किले में हजार टन खजाना होने की जानकारी देकर जांच पड़ताल के बाद खोदवाने के लिए पत्र लिखा था।
यह सब गोपनीय था। बताया कि किले में खजाना होने के बारे में सरकार को ख्वाब आने की बात मीडिया की देन है। ऐसा बिल्कुल नहीं है। शोभन सरकार को तो पहले से ही पता था कि वहां सोना मौजूद है। प्रभु की इच्छा अब उनकी मर्जी हुई तो उन्होंने इसका खुलासा कर दिया।

संत वाणी अकाट्य : सुनील यादव
किले में खजाना होने का संत शोभन सरकार का दावा अकाट्य है। वह झूठा हो ही नहीं सकता। खजाना निश्चित तौर पर निकलेगा। संत शोभन सरकार के प्रति आस्थावान प्रदेश सरकार के दर्जा राज्यमंत्री सुनील यादव ने बक्सर स्थित चंडिका देवी मंदिर में उनसे मिलने के बाद यह दावा किया।

बशर्ते कि यह जोड़ा कि शोभन सरकार की तरह उनकी सरकार भी चाहती है कि खजाना उत्तर प्रदेश में निकल रहा है, इसलिए उस पर पहला दावा प्रदेश सरकार का है। उस खजाने से डौंडियाखेड़ा से लेकर प्रदेश तक के विकास का खाका खिंचे और उसमें केंद्र की सरकार भी मदद करे।खजाने के कौतूहल में घर-गृहस्थी छोड़ किले पर पहुंची महिलाएं।

 

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment