Thursday, 10 October 2013

Cricket News in Hindi: India vs Australia T20: Today these players to be in spotlight


Yuvraj Singh

 (शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर भारतीय टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अभियान आज से शुरू होगा। सात मैचों की वनडे सीरीज से पहले एक टी20 की जंग से इस अभियान का आगाज होगा जहां सामने होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जिसको भारतीय टीम से कई पुराने हिसाब चुकता करने की ललक होगी। टीम इंडिया वनडे व टी20 में इस समय बेहतरीन फॉर्म के बीच है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मेहमान टीम भारतीय फैंस को चौंकाती है या फिर मेजबान भारत कंगारुओं को ढेर करता है। इस टी20 मैच में यूं तो युवराज सिंह मुख्य आकर्षण रहेंगे (अगर खेले) लेकिन दोनों टीमों में कई और ऐसे धुरंधर हैं जिन पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। आइए आपको भी रूबरू कराते हैं दो दिग्गज टीमों के इन धुरंधर खिलाड़ियों से, इनमें आपका पसंदीदा कौन है.. 

Source: Cricket News in Hindi

No comments:

Post a Comment