नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में विकास का दावा करने और उसे विकास मॉडल के तौर पर पेश करने के दावे की शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि वह मोदी के विकास मॉडल की अब पोल खोलेंगे, जिससे दुनिया के सामने कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे। उन्होंने ने दावा किया कि वह लगातार 12 दिनों तक एक विषय पर मोदी के फर्जी आंकड़ों की पोल खोलकर दुनिया के सामने इसकी हकीकत रखेंगे।
भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी द्वारा प्रचारित गुजरात के विकास मॉडल की आलोचना करते हुए दिग्विजय ने कहा कि गुजरात में प्रति व्यक्ति ऋण देश में सबसे ज्यादा है। इसका मतलब यह है कि यहां की जनता पर ऋण का भार अन्य राज्यों की जनता से ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य गुजरात के विकास की असलियत को सामने लाना ही है। कांग्रेस महासचिव ने योजना आयोग की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि गुजरात पर ऋण अदायगी का भार सकल राज्य घरेलू उत्पाद के 25.20 फीसद है, जो शेष राज्यों के 24.13 फीसदी से अधिक है।
दिग्विजय सिंह ने मोदी द्वारा दिए गए एनडीए के शासन के आंकड़ों को भी पूरी तरह से फर्जी बताया है। उन्होंने मोदी पर गुजरात को बर्बाद कर देने का आरोप लगाया। दिग्गी ने मोदी के उस भाषण पर भी टिप्पणी की जिसमें उन्होंने पहले गुजरात का और अब देश का कर्ज उतारने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि मोदी ने पहले गुजरात का कर्ज उतार कर उसको सबसे बड़ा कर्जदार बना दिया अब देश का प्रधानमंत्री बनकर वह देश को कर्जदार बना देना चाहते हैं।
Source: News in Hindi
No comments:
Post a Comment