Thursday, 10 October 2013

News in Hindi: 23 Girls raped in jodhpur ashram


rape case

जयपुर [जासं] (Jaipur News)। जोधपुर आश्रम की कुटिया में कथावाचक आसाराम अब तक 23 लड़कियों से दुराचार कर चुके हैं। यह कहना है उनके एक पुराने सेवादार अजय कुमार का।

बुधवार को उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष इस संबंध में बयान दर्ज कराए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हरियाणा निवासी इस सेवादार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 

गौरतलब है कि इसी आश्रम में आसाराम ने नाबालिग छात्रा का कथित यौनशोषण किया था। अपने बयान में सेवादार ने कहा कि आसाराम हर रोज लड़कियों से अकेले में मिलते थे और उनका यौनशोषण करते थे। आसाराम (Asaram Bapu) के आश्रमों में यह सिलसिला वर्ष 1990 से चलता आ रहा था। नए रहस्योद्घाटन के बाद आसाराम का कानूनी शिकंजे से बच पाना अब और भी मुश्किल हो गया है।

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment