Thursday, 10 October 2013

News in Hindi: Big News : Libyan Prime Minister Ali Zeidan kidnapped


Libya

त्रिपोली। विद्रोहियों ने राजधानी त्रिपोली से लीबिया के प्रधानमंत्री अली जिदान का अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने जिदान को बंधक बना रखा है। लीबिया सरकार के प्रवक्ता ने अपहरण की पुष्टि करते हुए बताया कि विद्रोहियों ने लीबिया के प्रधानमंत्री अली जिदान का अपहरण कर लिया है और उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले गए हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हथियारबंद विद्रोहियों ने लीबिया की राजधानी त्रिपोली के एक होटल से प्रधानमंत्री जिदान का अपहरण किया। हथियारबंद लोग कारों से होटल आए थे और अली जिदान को अगवा कर अपने साथ ले गए। गौरतलब है कि लीबिया में करीब 2 साल से भी ज्यादा समय से गृहयुद्ध चल रहा है। विद्रोही और सरकार आमने-सामने हैं। लीबिया के तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी की अक्टूबर 2011 में विद्रोही बेरहमी से हत्या कर चुके हैं। इसके बाद से ही यह देश गृहयुद्ध की आग में झुलस रहे हैं। अब पीएम के अपहरण ने देश को नए संकट में डाल दिया है। 

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment