Friday, 4 October 2013

News in Hindi: Big b, vidya, anil and many more to lend their voices for 3d mahabharat

Animated film mahabharat
मुंबई। कुछ समय पहले खबरें आ रहीं थी कि अमिताभ बच्चन किसी एनिमेटेड फिल्म के लिए अपनी आवाज देने वाले हैं, लेकिन अब उस सूची में अभिनेता अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी और विद्या बालन और अजय देवगन भी शामिल हो गए हैं। जी हां सूत्रों ने बताया कि निर्माता जयंती लाला गड़ा की 'महाभारत' पर बनने वाली एनिमेटेड फिल्म में ये सारे स्टार्स अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

खबर है कि 'महाभारत' की द्रोपदी को अपनी आवाज देंगी विद्या बालन तो वहीं अर्जुन को अजय देवगन। भीष्म पितामह को अपनी आवाज देंगे बिग बी तो वहीं युधिष्ठिर को मनोज बाजपेयी और कर्ण को अनिल कपूर। भीम की आवाज बनेंगे सनी द्योल। 

निर्माता जयंती लाल गड़ा ने पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के दौरान कहा कि सभी स्टार्स ने कड़ी मेहनत की है। ये फिल्म का सौभाग्य है कि इतने सारे स्टार्स अपनी आवाज का जादू फिल्म में चलाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि द्रोपदी के लिए विद्या के अलावा किसी और के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस साल दीवाली में फिल्म रिलीज का मन बनाया जा रहा है। 

Source: News in Hindi

Related

No comments:

Post a Comment