नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशियों की सूची इसी सप्ताह के आखिर तक जारी कर दिए जाने के संकेत हैं। कांग्रेसी खेमे में चर्चा है कि अगर भाजपा की सूची पहले आ जाती है, तो पार्टी को अपने उम्मीदवारों के चयन में थोड़ी आसानी हो जाएगी।
भाजपा ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के आवेदन मंगा लिए हैं। हर सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची तैयार की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि पार्टी इस सप्ताह के अंत तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी। दूसरी ओर कांग्रेस में आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख ही छह अक्टूबर है। उसके बाद तमाम आवेदनों पर विचार किया जाएगा और प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन-तीन नाम तय कर पार्टी हाईकमान को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी दो-तीन विधायकों को छोड़, बाकी अपने सभी विधायकों को फिर से मौका देने के पक्ष में है। ऐसी सूरत में उसे यही तय करना है कि जिन सीटों पर पराजय मिली थी, उन पर पिछला चुनाव लड़े लोगों को ही मौका दिया जाए अथवा नये चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा जाए।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल तथा राच्य के प्रभारी महासचिव डॉ. शकील अहमद ने चुनाव समिति की पिछली बैठक के बाद स्पष्ट किया था उम्मीदवारी की सबसे बड़ी योग्यता जीत दर्ज कर सकने की क्षमता है। पार्टी यह मानकर चल रही है कि उसका भाजपा से सीधा मुकाबला है। ऐसे में विपक्षी प्रत्याशी का नाम तय होने पर कांग्रेस के लिए उस उम्मीदवार का नाम तय करना आसान होगा जो मजबूत चुनौती पेश कर सके। वरिष्ठ नेता अभी बताने को तैयार नहीं हैं कि पार्टी प्रत्याशियों की सूची कब जारी होगी लेकिन आसार यही हैं कि चुनाव आयोग द्वारा नामांकन के लिए तय की गई अंतिम तारीख से एक-दो दिन पहले कांग्रेस की सूची जारी हो।
No comments:
Post a Comment