मेरठ, जागरण संवाददाता। कथावाचक आसाराम बापू की विवादों से मुक्ति की आस नजर नहीं आ रही है। मेरठ के किला रोड स्थित एक कॉलोनी की लड़की ने जोधपुर में आसाराम पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। बृहस्पतिवार को जोधपुर की पुलिस ने मेरठ पहुंचकर प्रशासन को तथ्य से अवगत कराया।
पीड़ित लड़की ने गत दिनों जोधपुर के वेस्ट महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक जोधपुर आश्रम में शिक्षा-दीक्षा के नाम पर आसाराम ने उसके साथ एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया। मेरठ में निजी स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा गत माह आसाराम के आश्रम में दी जाने वाली शिक्षा के प्रति लालायित होकर जोधपुर गई थी। उसका परिवार आसाराम का भक्त है। लड़की के चाचा ने माना कि आसाराम के ज्यादातर कार्यक्रमों में उसका परिवार शरीक होता रहा है। गत 23 सितंबर से लड़की के पिता परिवार समेत गायब हैं। सभी सदस्यों के मोबाइल भी बंद हैं। परिवार को खबर तब हुई, जब जोधपुर पुलिस पीड़िता के चाचा के आवास पर नोटिस लेकर पहुंची। पुलिस ने नोटिस तो दिया ही, साथ ही मोबाइल पर एसएमएस भी दिया। कॉलोनी वालों ने बताया कि लड़की आसाराम के आश्रम की व्यवस्थाओं से काफी प्रभावित थी, जिसकी वजह से परिवार की मर्जी के खिलाफ उसने गुरुकुल में दाखिला लिया था। लड़की के चाचा ने आश्रम संचालकों पर परिजनों के अपहरण का आरोप लगाया है।
No comments:
Post a Comment