नई दिल्ली। बुरे दिन आते हैं तो कैसे सब कुछ बदल जाता है, ये आप लालू यादव की हालत देखकर समझ सकते हैं। एक समय दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूल हार्वर्ड में लेक्चर देने वाले लालू यादव को अब जेल में कैदियों को राजनीति शास्त्र और मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाना होगा। इसके बदले उन्हें रोज 25 रुपए का मेहनताना मिलेगा।
जेल नियमों के मुताबिक सभी सजायाफ्ता कैदियों को जेल में सजा के दौरान काम करना होता है। जेल अधिकारियों ने लालू के राजनीति के अनुभव और काबिलियत को देखते हुए उन्हें कैदियों को पढ़ाने का काम दिया है। लालू यादव जब रेल मंत्री थे तो आईआईएम और हार्वर्ड जैसे टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में लेक्चर देने जाते थे।
निश्चित तौर पर यह बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के कैदियों के लिए नया अनुभव रहेगा। बताया जा रहा है कि इस जेल के कैदी पहले ही लालू के यहां आने से उत्साहित थे और अब जैसे ही उन्हें यह पता चलेगा कि उन्हें लालू से राजनीति का पाठ पढ़ने का मौका मिलेगा तो उनका उत्साह शायद और बढ़ जाएगा।
No comments:
Post a Comment