Tuesday, 1 October 2013

News in Hindi: Modi attacks upa government


narendra modi

जागरण संवाददाता, मुंबई। अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि महंगाई और भ्रष्टाचार से जूझ रहे देश में नौवें महीने सुराज आ जाएगा। मोदी का स्पष्ट संकेत लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन की ओर था। कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें निशाना बनाने के लिए वह सीबीआइ का दुरुपयोग कर रही है। वह हमारे अभियान को रोकना चाहती है। मुझे डराने के लिए सीबीआइ को मैदान में उतारा है, लेकिन वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। केंद्रीय एजेंसी मुलायम सिंह यादव और मायावती को खामोश कर सकती है, उन्हें नहीं।

लगभग आधे दिन के तूफानी दौरे पर मुंबई आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आड़े हाथों लिया। भारत डायमंड बोर्स में डायमंड हॉल का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा कि अमेरिका गए प्रधानमंत्री के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आतंकवाद रोकने के लिए कड़े शब्दों में बात की है। लेकिन देशवासियों का उनके ऊपर से भरोसा इतना उठ गया है कि उन्हें शक होता है कि उन्होंने नवाज शरीफ से बात की भी होगी या नहीं। मनमोहन सिंह ने यह भरोसा इसलिए खो दिया है, क्योंकि उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले आश्वासन दिया था कि सत्ता में आए तो महंगाई 100 दिन में कम हो जाएगी। लेकिन महंगाई बढ़ती ही गई। मोदी ने इसी कड़ी में मई 2014 में गठित होने वाली नई लोकसभा की ओर संकेत करते हुए कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार के दुर्दिन आठ महीनों में खत्म हो जाएंगे और नौवें महीने देश में सुराज आ जाएगा। इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को चांदी से तौला भी गया।

इससे पहले पीएम उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार मुंबई आए मोदी का मुंबई भाजपा द्वारा विमानतल पर ही गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस पिछले 10 साल से हमें खत्म करने की कोशिश करती आ रही है। लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिल सकी। क्योंकि मैं उस मिंट्टी का बना हूं, जिससे महात्मा गांधी और सरदार पटेल बने थे। मोदी गांधी जयंती के दो दिन पहले इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित ग्लोबल मार्केटिंग सम्मेलन में भी अपने भाषण को गांधीमय बनाने से नहीं चूके। दुनिया भर की शीर्ष विज्ञापन कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच मोदी को ब्रांड इंडिया पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में बोलते हुए मोदी ने कहा कि किसी चीज के प्रति खुद का भरोसा जमे बगैर उसकी ब्रांडिंग नहीं की जा सकती। इसी क्रम में मोदी ने गांधी को एक अच्छा संदेशवाहक बताते हुए कहा कि उस दौर में अपनी बात बिना किसी संसाधन के दुनिया के छोर तक पहुंचा देते थे। विज्ञापन की दुनिया से जुड़े लोगों को महात्मा गांधी की इस कला पर शोध करके एक पुस्तक का प्रकाशन करना चाहिए। जब विदेशी छात्र उस पुस्तक को पढ़ेंगे तो भारत के इस महान नेता की ब्रांडिंग होगी। 

Related

No comments:

Post a Comment