बीजिंग। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने रविवार को पांच साल में चौथा चाइना ओपेन खिताब अपने नाम किया।
जोकोविक ने खिताबी मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल को 6-3, 6-4 से पराजित किया। हालांकि इस जीत के बाद भी जोकोविक अपनी नंबर वन रैंकिंग को नडाल के पास जाने से नहीं रोक पाएंगे। सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में नडाल इस हार के बावजूद जोकोविक को अपदस्थ कर नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। इस सीजन में नडाल की हार्ड कोर्ट पर यह पहली हार है। इस वर्ष स्पेनिस खिलाड़ी ने दस खिताब जीते हैं जिसमें फ्रेंच और यूएस ओपेन शामिल हैं।
Source: News in Hindi
No comments:
Post a Comment