Monday, 7 October 2013

News in Hindi: Rohan Bopanna-Edouard Roger-Vasselin pair win Japan Open title


Rohan Bopanna

टोक्यो। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का सत्र का दूसरा खिताब जीतने का लंबा इंतजार खत्म हुआ, उन्होंने फ्रांसीसी जोड़ीदार एडुअर्ड-वेसलिन के साथ मिलकर रविवार को यहां जेमी मरे और जॉन पीयर्स को हराकर जापान ओपेन ट्रॉफी अपने नाम की।
 
चौथी वरीय भारतीय-फ्रांसीसी जोड़ी ने ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 1,297,000 डॉलर ईनामी राशि के एटीपी-500 टूर्नामेंट के एक घंटे 17 मिनट तक चले फाइनल में 7-6 (5), 6-4 से शिकस्त दी। बोपन्ना ने फरवरी में 2013 सत्र में पहला खिताब जीता था, उन्होंने ब्रिटिश जोड़ीदार कोलिन फ्लेमिंग के साथ मिलकर मार्सेले में एटीपी-250 प्रतियोगिता की ट्रॉफी हासिल की थी। वह हमवतन महेश भूपति के साथ रोम मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन इसमें यह जोड़ी उप विजेता रही थी।

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment