रामपुर/अलीगढ़। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर और अलीगढ़ में रैली को संबोधित करते विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए दावा किया कि 2014 में केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। राहुल ने रामपुर में रैली को संबोधित करते कहा कि यूपीए सरकार ने आपको खाने का अधिकार दिया, आरटीआइ देकर बंद दरवाजे खोले। उन्होंने कहा कि गरीबों के विकास से जीत मिल सकती है। हमने गरीबों का विकास किया है। इसलिए कांग्रेस जीतेगी और लोगों की आगे भी भलाई करेगी।
राहुल ने कहा कि इस बार केंद्र में युवाओं की शक्ति की सरकार होगी। कोई भी दल युवाओं और महिलाओं को राजनीति में पर्याप्त मौका नहीं देते लेकिन हमने ऐसा किया है और आगे भी करते रहेंगे। राहुल ने यूपी सरकार में कद्दावर मंत्री आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने फैक्टरियां बंद कर लोगों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में यूपी में वोट के लिए दंगे कराए गए।
इससे पहले राहुल गांधी ने अलीगढ़ की रैली में समाजवादी पार्टी पर एक तरफ जमकर निशाना साधा, तो दूसरी तरफ अपनी पीठ भी खूब थपथपाई। राहुल ने कहा, 'अखिलेश यादव ने वादे किए, लेकिन पूरे नहीं किए।' दूसरी तरफ उन्होंने भूमि अधिग्रहण और भोजन गारंटी बिल के लिए अपनी पार्टी की पीठ थपथपाई।
Source: News in Hindi
No comments:
Post a Comment