Friday, 4 October 2013

News in Hindi: Tipu Sultan's sword, royal treasures in Sotheby's auction


Tipu Sultan

लंदन। मैसूर के राजा टीपू सुल्तान की तलवार, मुगलकाल की हीरे जवाहरातों से जड़ी सोने की प्लेट और कुछ ऐसी ही कीमती वस्तुएं 9 अक्टूबर को लंदन में नीलाम की जाएंगी। इन बहुमूल्य वस्तुओं को पहली बार नीलामी के लिए रखा गया है।

भारत के शाही काल से जुड़ी 90 से अधिक कलाकृतियां सोथबी नीलामी घर में रखी गई हैं। नीलामी बिक्री मध्य पूर्व के प्रमुख बेनिडिक्ट कार्टर के मुताबिक, नीलामी के लिए रखे गए समान में टीपू सुल्तान की तलवार, दुर्लभ हीरे जवाहरात, लघु चित्र और पेंटिंग्स शामिल हैं। इसके अलावा शाही काल के पांच सौ साल के भारतीय इतिहास में निर्मित लगभग सभी तरह की कलात्मक वस्तुओं की भी नीलामी होनी है। टीपू के तलवार की बोली 80,000 से 120,000 पौंड (करीब 80 लाख से 1.2 करोड़ रुपये) के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है। 18वीं सदी की एक हीरे का सेट, सोने की परत चढ़ी प्लेट और डिबिया की भी बोली लगेगी। इस तरह के समान व्यक्तिगत साज-सज्जा के लिए ही नहीं होती थीं, बल्कि इनका कूटनीति महत्व भी होता था।

No comments:

Post a Comment