Friday, 4 October 2013

News in Hindi: US government shutdown: No progress on budget stalemate


barak obama
जिद पर अड़े ओबामा, शटडाउन का संकट गहराया

वाशिंगटन। अमेरिका में शटडाउन (कामबंदी) से उपजे संकट का हल निकालने के मकसद से राष्ट्रपति बराक ओबामा की संसद (कांग्रेस) के शीर्ष नेताओं के साथ की गई बैठक बेनतीजा रही। दरअसल, ओबामा ने बिना किसी शर्त के बजट पारित करने और कर्ज सीमा बढ़ाए जाने के बाद विपक्ष से वार्ता करने की बात कही है।

सरकारी कामकाज ठप होने के बाद ओबामा ने पहली बार हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के अध्यक्ष जॉन बोएनर, सदन की डेमोक्रेटिक पार्टी की नेतानैंसी पेलोसी, सीनेट के डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैरी रीड और सीनेट के रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की। बैठक के बाद ओबामा ने कहा कि वह सरकार चलाने की जरूरत के बारे में अब कांग्रेस से कोई बात नहीं करेंगे। वह तभी वार्ता करेंगे जब कांग्रेस सरकारी कामकाज को शुरू करने के लिए जरूरी खर्च की अनुमति देने पर सहमत होगी और कर्ज सीमा में आवश्यक वृद्धि करेगी। कर्ज लेने की सीमा 1600 अरब डॉलर है। यह समय सीमा 17 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। अगर बजट पर सहमति नहीं बनती है तो अमेरिका और कर्ज नहीं ले सकेगा और डिफाल्टर हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार चलाने के लिए सदन कार्रवाई कर सकता है और इस संकट से देश की अर्थव्यवस्था और लोगों को हो रहे नुकसान से बचा सकता है।
काम के लिए झुकना पड़ा : टीवी को दिए साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि वह ऐसे घटनाक्रमों से व्यथित हैं, जिससे उनकी सरकार का कामकाज ठप पड़ गया है। मेरे लिए यह कहना उचित होगा कि राष्ट्रपति रहते हुए मैं रिपब्लिकन पार्टी के साथ काम करने के लिए काफी झ़ुका हूं। उधर, बैठक के बाद ओहायो से रिपब्लिकन सांसद बोएनर ने कहा कि ओबामा समझौता नहीं करेंगे। बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कई बार दोहराई। हमने डेमोक्रेटिक सहयोगियों के समक्ष चार अलग-अलग प्रस्ताव रखे। उन्होंने सभी को खारिज कर दिया। वहीं रीड ने रिपब्लिकन के दबाव में फैसले न लेने के लिए ओबामा का समर्थन किया है। मंगलवार को डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच ओबामाकेयर के नाम से प्रचलित हेल्थ केयर कार्यक्रम पर सहमति नहीं बनी। विपक्षी रिपब्लिकन ने बजट पास करने के बदले ओबामाकेयर पर देर से अमल करने या रद करने की शर्त रखी है। जिस पर डेमोक्रेट राजी नहीं हैं। बजट पारित न होने के कारण सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। करीब आठ लाख कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टी पर भेज दिया गया है। इसके अलावा नेशनल पार्क, म्यूजियम, सरकारी इमारतें और सेवाओं को बंद कर दिया गया है। 

शटडाउन के लिए राजनेता जिम्मेदार : लुइसियाना के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन की ओर से प्रबल दावेदार बॉबी जिंदल ने शटडाउन के लिए अमेरिकी नेतृत्व वर्ग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञ खासकर राष्ट्रपति बराक ओबामा इस चुनौती का सामना करने में विफल रहे। 

एनएसए कर्मचारियों को घर भेजा गयाशटडाउन के चलते अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने अपने कुछ कर्मचारियों को घर भेज दिया है। जबकि महत्वपूर्ण सुरक्षा सेवाओं को शटडाउन से मुक्त रखा गया है। फो‌र्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया है, 'शटडाउन में राष्ट्रीय सुरक्षा को अपवाद के रूप में रखा गया है, लेकिन मंगलवार को एनएसए के कुछ कर्मचारी उस पत्र को पाकर चकित रह गए जिसमें कहा गया था कि उनकी नौकरी इस वर्ग में नहीं आती है।'

शटडाउन से पैदा हुई समस्याएं -इंटरनेट की सुविधा शुरू होने के बाद पहली बार सरकारी वेबसाइट पर एक पेज का नोटिस दिखने लगा जिस पर लिखा था शटडाउन की वजह से यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान करने में लोगों को दिक्कतें पेश आई। 

-ऐतिहासिक इमारतों और म्यूजियम देखने आए पर्यटकों को बंद कर दिया गया है। इस कारण पर्यटकों को मायूस होना पड़ा। 

-शटडाउन से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रतिदिन 30 करोड़ डॉलर (करीब 185 अरब रुपये) का नुकसान हो रहा है।

Related

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment