Friday, 4 October 2013

News in Hindi: Pakistani Court adjourns Mumbai attacks case


Mumbai attacks trial

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक आतंकरोधी अदालत ने मुंबई हमले [26/11] की सुनवाई तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है। अभियोजन पक्ष की ओर से कहा गया कि उसे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग द्वारा मुख्य गवाहों से जिरह संबंधी भारतीय कोर्ट के रिकॉर्ड नहीं मिले हैं। इसके बाद अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी।

अभियोजकों ने इस्लामाबाद में आतंकरोधी अदालत के जज अतीकुर रहमान से कहा कि पाकिस्तान सरकार द्वारा भारतीय कोर्ट का रिकॉर्ड प्राप्त करने के बाद ही न्यायिक आयोग के भारत दौरे को लेकर रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत की जाएगी। यह कहते हुए कि जब तब रिपोर्ट नहीं सौंपी जाती है तब तक गवाहों को समन नहीं जारी किया जा सकता, जज ने मामले की सुनवाई 24 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी। मुंबई दौरे पर गए न्यायिक आयोग के सदस्य व विशेष लोक अभियोजक चौधरी मुहम्मद अजहर ने कहा, भारतीय कोर्ट का रिकॉर्ड हमारी रिपोर्ट का हिस्सा होगा। हम इस रिकॉर्ड के पाकिस्तान पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। 

Related

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment