Friday, 4 October 2013

News in Hindi: Another tank leaked toxic water


Japan

टोक्यो। जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के एक और टैंक से जहरीले पानी का रिसाव हो रहा है। यह रेडियोधर्मी जल संभवत: प्रशांत महासागर में पहुंच रहा है। पिछले दो महीने से भी कम समय में यह इस प्रकार की दूसरी घटना है।

संयंत्र की संचालक टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (टेपको) की ओर से कहा गया है कि करीब 430 लीटर रेडियोधर्मी जल का रिसाव हुआ है। बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चेतावनी के बीच जापान सरकार ने कहा था कि इस संयंत्र में जल प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए वह राशि उपलब्ध कराएगी। जापान के शीर्ष सरकारी प्रवक्ता योशिहिडे सुगा ने संवाददाताओं से कहा, 'नवीनतम रिसाव से पता चलता है कि जहरीले जल के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए टेपको द्वारा किए जा रहे प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। सरकार जहरीले पानी की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाएगी। हालांकि मेरा मानना है कि स्थिति नियंत्रण में है।' टेपको क्षतिग्रस्त रिएक्टरों से निकले पानी को जमा रखने के लिए जल्दबाजी में बनाए गए टैंकों पर निर्भर है। मार्च, 2011 में आए भूकंप और सुनामी में फुकुशिमा संयंत्र को बहुत नुकसान पहुंचा था। नए रिसाव से लोगों की चिंता बढ़ना तय है। परमाणु संकट से निपटने के उपायों को लेकर जापान सरकार और टेपको को और अधिक आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

Related

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment