Tuesday, 26 November 2013

6 killed, 2 injured in bomb blast in village near KNPP

Bomb blast
तिरुनेलवेली। कुडानकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (केएनपीपी) के पास स्थित इडिनथकराई गांव में मंगलवार रात शक्तिशाली बम धमाके में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मरने वालों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल है। बच्चों की उम्र पांच साल से कम बताई जा रही है।


पुलिस का कहना है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि दो मकान भी ढह गए। कुछ लोगों के इसके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। विस्फोट क्यों और कैसे हुआ इसका अभी ब्योरा नहीं मिल सका है।

विस्फोट के बाद डीआइजी सुमित सरन और पुलिस अधीक्षक विजेंद्र बिदारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। यह वही इलाका है, जहां कुडानकुलम परमाणु संयंत्र का सबसे ज्यादा विरोध होता रहा है। इस संयंत्र के विरोध में यहां दो साल लगातार विरोध-प्रदर्शन हुए थे। 

No comments:

Post a Comment