नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के कारण घरेलू बाजारों में जोरदार तेजी आई है। रियल्टी, बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी के बल पर बाजारों ने दौड़ लगाई है। बीएसई के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपया 0.2 फीसदी गिरकर 62.27 पर आ गया है।
ब्रोकरों का कहना है कि चुनाव से पहले बाजार में उत्साह बना हुआ है। इसके अलावा, एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिलने के कारण भी मजबूती मिली। खासतौर पर जापान के बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई।
कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक मजबूत हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक उछाल के साथ 6,102 पर पहुंच गया है।
विदेशी बाजारों की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड तेजी के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। नैस्डैक करीब 0.7 फीसद की तेजी के साथ 4,044 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं डाओ जोंस नई ऊंचाई को छूते हुए 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 16,097 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स चौथाई फीसद की मजबूती के साथ 1,800 के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। वहीं, अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। निक्कई 168 अंक की तेजी के साथ 15,618 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Source- Business News in Hindi
No comments:
Post a Comment