Tuesday, 26 November 2013

Summoned for questioning by Goa police to Tejpal

Tarun Tejpal
नई दिल्ली। सहकर्मी से रेप के आरोप में फंसे तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को गोवा पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। मंगलवार को पीड़िता ने गोवा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। गौर है कि तेजपाल की अंतरिम जमानत पर बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के सुनवाई होगी। याचिका में तेजपाल ने केस की सुनवाई गोवा से बाहर कराए जाने की मांग भी की है। इससे पहले मंगलवार को हाई कोर्ट ने मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया था कि गोवा पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद ही सुनवाई होगी। पुलिस यह रिपोर्ट आज अदालत में पेश करेगी।

उधर, तेजपाल के वकील केटीएस तुलसी ने कोर्ट से कहा कि तरुण देश का सम्मानित नागरिक हैं और वह देश छोड़कर नहीं जाएंगे इसलिए उन्हें गिरफ्तार न किया जाए। इस बीच पीड़ित लड़की ने मंगलवार को गोवा पुलिस के सामने चार घंटे तक अपना बयान दर्ज करवाया। लड़की के बयान के बाद गोवा पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ अलर्ट जारी कर दिया, जिससे वह देश छोड़कर न जा पाएं। पुलिस का कहना है कि यदि तेजपाल पूछताछ में शामिल नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराया जाएगा।

इस बीच पीड़िता की मां ने दिल्ली पुलिस में तेजपाल के परिवार के खिलाफ धमकाने की शिकायत भी दर्ज कराई है।


No comments:

Post a Comment