लखनऊ। गोमतीनगर के विपुलखंड निवासी सपा नेता सीपी चंद की पत्नी दीप्ती सिंह (40) ने मंगलवार को केरोसिन उड़ेलकर खुद को आग लगा ली। महिला की बेटी स्कूल से घर पहुंची तब घटना की जानकारी हुई। महिला के नौकर से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ गोमतीनगर उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि महिला अवसाद में थीं। उनका एक निजी अस्पताल से इलाज भी चल रहा था। फिलहाल महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस के मुताबिक विपुलखंड एक निवासी व गोरखपुर स्थित चिल्लूपार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके सीपी चंद सोमवार को अपने दो बच्चों के साथ गोरखपुर स्थित गांव गए थे। घर पर उनकी पत्नी दीप्ती, बेटी अदिति व एक नौकर था। मंगलवार सुबह अदिति गोमतीनगर स्थित अपने स्कूल चली गई। दीप्ती ने किचन में खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शाम को उनकी बेटी स्कूल से घर पहुंची तो जीने का दरवाजा बंद था। अदिति ने नौकर को जानकारी दी, जिसके बाद नौकर पड़ोसी की छत से मकान के अंदर पहुंचा, जहां किचन में मालकिन का शव पड़ा हुआ था। मां का शव पड़ा देखकर अदिति गश खाकर गिर पड़ी। नौकर से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीपी चंद को घटना की जानकारी दी। देर रात तक सीपी चंद्र अपने घर नहीं पहुंच सके थे। घर में परिवारीजन के मौजूद न होने से दीप्ती की मौत की वजह सामने नहीं आ सकी है।
----------------------
No comments:
Post a Comment