कहते हैं रूह कभी मरती नहीं है, मरता तो सिर्फ शरीर है। लेकिन इस संसार में जब कोई रूह अपना शरीर छोड़ती है तो उसे मरा हुआ ही समझा जाता है क्योंकि जिस तरह जीवन एक सच्चाई है उसी तरह मौत भी एक अटल सत्य है जिस पर हर कोई विश्वास करता है। लेकिन एक सच यह भी है कि जब किसी मरने वाले की कोई इच्छा अधूरी रह जाती है तो वो फिर से वापस आकर उसे किसी भी हाल में पूरी करने की कोशिश जरूर करता है।
ऐसा ही कुछ ब्राजील में भी हुआ जब एक औरत अपने किसी रिश्तेदार के कब्र पर फूल चढ़ाने गई और उसने एक कब्र में अजीबोगरीब हलचलें महसूस की। उसे ये महसूस हुआ कि किसी कब्र से धीरे-धीरे कोई आवाज आ रही है, कोई बहुत बैचेन है और बाहर आने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं जब उसने देखा कि कब्र में से एक हाथ बाहर आ रहा है तो वो काफी डर गई और वहां से भाग गई लेकिन फिर उसे लगा कि हो सकता है किसी को उसकी मदद की जरूरत हो।
जब वो हिम्मत करके वापस वहां गई तब उसने देखा कि सच में उस कब्र में से किसी आदमी की आवाज आ रही है। यह सब देखने के बाद उसने कब्रिस्तान के कार्यालय में जाकर इसके बारे में बताया। पहले तो वहां के लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था लेकिन उस औरत के काफी बोलने पर वहां जा कर देखा तो सच में एक आदमी कब्र से बाहर हाथ निकाल कर मदद मांग रहा था। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला तब पता चला कि वह कोई मृत व्यक्ति नहीं बल्कि जीवित व्यक्ति है।
उसे वहां से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब उसे होश आया तब उसने अपनी इस हालत की वजह बताई तो सभी हक्के-बक्के रह गए। उसने बताया कि कुछ मनचले लड़कों ने उसके समान को छीनने की कोशिश की थी। वो जब इसका विरोध करने लगा तब उन लोगों ने उसके सिर पर वार किया और वो बेहोश हो गया। वे लोग उसे मरा हुआ समझ कर टूटे-फूटे कब्र में दफना गए होंगे क्योंकि आगे की कहानी उस व्यक्ति को याद नहीं थी। जब उसे होश आया तो उसने खुद को कब्र में पाया और फिर वहां से निकलने के लिए मदद मांगने लगा। सौभाग्यवश उसी वक्त एक औरत की नजर उस पर पड़ी और एक मरा हुआ इंसान जिंदा हो गया।
No comments:
Post a Comment