जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को काग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी जहां सीकर, पाली और अजमेर में और राहुल बांसवाड़ा में कांग्रेस के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। इससे पहले बांसवाड़ा नरेंद्र मोदी भी चुनावी रैली कर चुके हैं, जिसमें मोदी ने कांग्रेस को सबसे जहरीली पार्टी बताया था।
गौरतलब है कि राजस्थान में एक दिसंबर को विधानसभा के लिए मतदान होना है और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। वर्तमान समय में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और भाजपा को सत्ता पर काबिज कराने के लिए नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
पिछले हफ्ते एक सर्वे एजेंसी ने बताया था कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस की वापसी करना मुश्किल है। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं। जिसमें से भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है। सर्वे में बताया गया है कि भाजपा को 37 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। देखना यह है कि एजेंसी के सर्वे में कितनी सच्चाई है और नरेंद्र मोदी की मेहनत कितना रंग लाती है?
No comments:
Post a Comment