नई दिल्ली। एक ओर डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से बाजार को शुरुआती कारोबार बढ़त मिली। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिले-जुले संकेतों ने शेयर बाजार की तेजी को सीमित कर दिया। डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ 62.41 पर पहुंच गया है। बीते सत्र में रुपया 62.50 पर बंद हुआ था। कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी से भारतीय बाजारों में मामूली तेजी है। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी थोड़ी बहुत खरीदारी आई है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 34 अंक की बढ़त के साथ 20,459 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, निफ्टी 9 अंक चढ़कर 6,068.3 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो अमेरिका में डाओ जोंस फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ जबकि नैस्डैक 4000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस बिना किसी बदलाव के 16,072.80 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 4,017.75 पर बंद होने में कामयाब रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 1,802.75 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत आ रहे हैं।
Source- Business News in Hindi
No comments:
Post a Comment