जागरण ब्यूरो, कोलकाता। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि सर्विस टैक्स चोरों को किसी भी सूरत में बचने का रास्ता नहीं मिलेगा। यदि टैक्स चोरी में पकड़े गए तो गिरफ्तारी और अभियोजन सहित उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देशभर में अब तक सर्विस टैक्स चोरी के मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 55 फीसद हिस्सेदारी रखता है। इसीलिए ऐसी कोई वजह नहीं है कि सेवाओं पर टैक्स नहीं लगाना चाहिए। चिदंबरम मंगलवार को यहां केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क विभाग द्वारा आयोजित स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना (वीसीइएस) के जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे। इसके तहत सरकार ने बकायेदारों के लिए आम माफी पैकेज शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि 17 लाख पंजीकृत फर्मो व लोगों में से सिर्फ सात लाख ही सेवा कर का भुगतान कर रहे हैं। बाकी 10 लाख तक पहुंचने की जरूरत है। वे हमारी पहुंच से कुछ दूर हो सकते हैं। मगर तकनीकी संसाधनों की मदद से किसी भी टैक्स चोर को राजस्व विभाग की जांच और 360 डिग्री प्रोफाइल के जरिये आसानी से पकड़ा जा सकता है।
Source- Business News in Hindi
No comments:
Post a Comment