सिडनी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने डेविड वॉर्नर द्वारा इंग्लिश बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसा कर इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी सीमा लांघ दी है। इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रॉट एशेज सीरीज छोड़कर इंग्लैंड लौट गए थे, जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने खुलासा किया कि ट्रॉट तनाव संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। वॉर्नर ने ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान ट्रॉट को 'निर्गुण और कमजोर' कहा था।
वॉ ने एक वेबसाइट पर कहा, 'मुझे लगता है कि वॉर्नर की टिप्पणी एकदम अनुचित है। मुझे नहीं लगता कि आपको विपक्षी खिलाड़ी पर निजी हमला करना चाहिए। वॉर्नर पूरी टीम पर टिप्पणी कर सकते थे, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप किसी खिलाड़ी के लिए इस तरह के शब्दों का उपयोग करते हो तो आप अपनी सीमा लांघते हो।' वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को इन चीजों में थोड़ी चतुराई बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा खेल रही है, लिहाजा उसे इतना सब कुछ करने की जरूरत नहीं है।
Source- Cricket News in Hindi
No comments:
Post a Comment