नई दिल्ली। मिले-जुले एशियाई संकेतों और डॉलर के मुकाबले सुस्त रुपये के कारण बाजारों ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 71 अंक गिरा और निफ्टी 24 अंक लुढ़क गया। इसके अलावा, मिडकैप शेयर कमजोर हैं। आईटी, तकनीकी, एफएमसीजी, ऑटो, बैंक शेयर 0.75-0.5 फीसद गिरे हैं। पीएसयू और ऑयल एंड गैस शेयर 0.25 फीसद कमजोर हैं। पावर शेयर भी फिसले हैं। कैपिटल गुड्स शेयरों में 0.5 फीसद की मजबूती है। हेल्थकेयर, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल शेयरों में हल्की बढ़त है।
शेयर बायबैक पर आज केयर्न इंडिया की बोर्ड बैठक होने वाली है। केयर्न इंडिया के शेयरों पर दबाव नजर आ रहा है।
एशियाई बाजारों में निक्कई और सिंगापुर निफ्टी 0.6 फीसद कमजोर हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स पर भी दबाव है। ताइवान इंडेक्स करीब 1 फीसद चढ़ा है। शंघाई कंपोजिट और हैंगसैंग हरे निशान में हैं। सोमवार को घरों की बिक्री के खराब आंकड़ों के बावजूद अमेरिकी बाजारों में तेजी आई। डाओ जोंस नई ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 13 साल में पहली बार इंट्राडे में 4000 के पार पहुंचा।
Source- Business News in Hindi
No comments:
Post a Comment