Tuesday, 26 November 2013

अकेले चुनाव लड़ेगी लोजपा



पटना : लोक जनशक्ति पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले राजद से गठबंधन टूटने की स्थिति में सभी 40 सीटों पर अकेले उम्मीदवार खड़ा करने का संकेत दिया है। लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने राजद नेताओं के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी हर स्थिति के लिए तैयार है। वैसे रघुवंशजी के बयान का कोई महत्व नहीं है। उनसे यह पूछा गया था कि हाल में एक सभा में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी अकेले लोकसभा का चुनाव लड़ सकती है।

चिराग पासवान के मुताबिक लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का प्रयास है कि लोजपा-राजद गठबंधन के साथ कांग्रेस भी आए। इससे हर मोर्चे पर विफल नीतीश सरकार व साम्प्रदायिक शक्तियों को पराजित करने में काफी मदद मिलेगी। हमारी पार्टी की पहली प्राथमिकता भाजपा से बिहार को बचाना है। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो रिपोर्ट कार्ड जारी किया है वह भाजपा कोटे के मंत्रियों के कार्यकाल का है। रिपोर्ट कार्ड में भाजपा के मंत्रियों की उपलब्धियों का जिक्र तक नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री यह बताएं कि क्या भाजपा के मंत्रियों ने पद पर रहते हुए कोई कार्य नहीं किया? यदि कार्य नहीं किया तो साढ़े सात सालों तक भाजपा के मंत्रियों को उनके पदों पर क्यों बनाए रखा? 


No comments:

Post a Comment