लखनऊ (जाब्यू)। राज्य सरकार ने दंगा पीड़ितों के लिए समान नीति अपनाते हुए शासनादेश में संशोधन कर मुस्लिम शब्द हटा दिया है। मुजफ्फरनगर एवं शामली में हिंसा प्रभावित विस्थापित परिवारों को पुनर्वासन हेतु 26 अक्टूबर, 2013 को जारी शासनादेश में संक्षिप्त संशोधन करते हुए जहां-जहां 'मुस्लिम परिवार विस्थापित' अंकित है, उसके स्थान पर 'परिवार विस्थापित' किया गया है।
मंगलवार को विशेष सचिव गृह अरुण कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि दूसरे संशोधन में पुनर्वास हेतु अनुमन्य धनराशि प्राप्त करने के बाद भविष्य में यदि कोई परिवार स्वेच्छा से अपने गांव के घर में फिर से बसने हेतु लौटता है तो प्राप्त की गई राशि लौटा देगा अन्यथा वह राशि भूराजस्व की भांति वसूल की जाएगी।
No comments:
Post a Comment