Monday, 25 November 2013

Honda Launches New Version of City

Honda city
नई दिल्ली। जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में बेहद लोकप्रिय सिटी सेडान की चौथी पीढ़ी उतार दी है। कंपनी ने सेडान सेगमेंट में तगड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते सिटी के लुक में जबरदस्त बदलाव किए हैं। नई सिटी पेट्रोल और डीजल वर्जन में जनवरी से देश में उपलब्ध होगी। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआइएल) के प्रेसीडेंट एवं सीईओ हीरोनोरी कानायामा ने पत्रकारों को बताया कि प्रीमियम कार सेगमेंट में अपनी खोई बादशाहत को हासिल करने के लिए हमारी ओर से यह जवाबी हमला है। भारत हमारे लिए अहम है। इसलिए हमने इस कार को सबसे पहले यहां उतारने का फैसला किया है। इसकी सीधी टक्कर हुंडई की वेरना, रेनॉ की स्काला, निसान की सनी और मारुति की एसएक्स4 से होगी। नई सिटी की बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है। पहली बार सिटी को डीजल इंजन के साथ भी लाया गया है।

नई सिटी में 1.5 लीटर आइवीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आइडीटेक डीजल इंजन लगाया गया है। चार मीटर से छोटी सेडान अमेज को हाथोंहाथ लिए जाने के बाद कंपनी ने सिटी पर फिर से दांव खेलने का फैसला किया है। कानायामा ने बताया कि भारत में अगले साल की शुरुआत में मल्टी परपज वेहिकल मोबिलियो के साथ तीन मॉडल उतारने की भी घोषणा की।

No comments:

Post a Comment