Sunday, 24 November 2013

No objection if daughter Sara wants to joins Bollywood: Saif Ali Khan

Saif Ali Khan
मुंबई। सैफ अली खान ने कहा है कि अगर उनकी बेटी सारा अली खान फिल्मों में काम करना चाहती है, तो उन्हें कोई एतराज नहीं है।

सारा सैफ की बड़ी बेटी है। सैफ ने वर्ष 1991 में अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी जिससे उन्हें दो बच्चे हैं। अपनी मां के साथ एक मैगजीन के कवर पेज पर आने के बाद से सारा के पास फिल्मों के काफी प्रस्ताव आ रहे हैं।

बकौल सैफ, इस समय सारा अमेरिका की कोलंबो यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही है। पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी कर ले, उसके बाद वह अपना करियर चुनने के लिए पूरी तरह आजाद होगी। वह भारत आना चाहती है, फिल्मों में काम करना चाहती है या वकील बनना चाहती है। वह जो करना चाहती है कर सकती है। सैफ और अमृता में 2004 में तलाक हो गया था। सैफ ने पिछले साल ही अभिनेत्री करीना के साथ दूसरी शादी की है।


No comments:

Post a Comment