Sunday, 24 November 2013

Salman will not seen in Arbaaz's Next Movie

Salman Khan

मुंबई। फिल्म 'दबंग' के निर्माता अरबाज खान जल्द ही एक महिला प्रधान फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म में उन्होंने अपने भाई सलमान खान की बजाय किसी नए चेहरे को लेने का फैसला किया है, जबकि अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड की किसी सशक्त व स्थापित अभिनेत्री के नाम पर विचार किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया, दबंग और दबंग-2 बनाने के बाद दबंग-3 को बड़े पर्दे तक आने में अभी दो से तीन साल लग सकते हैं। इस बीच अरबाज ने एक महिला प्रधान फिल्म बनाने का फैसला किया है। पटकथा फाइनल कर ली गई है, लेकिन अभी किरदारों का चयन किया जाना बाकी है।

Source- Entertainment Hindi News

No comments:

Post a Comment