Monday, 25 November 2013

Zaheer's presence will help me grow as bowler: Umesh Yadav

Zaheer khan
नई दिल्ली। उमेश यादव फिर से भारतीय टीम में वापसी करके राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन वह इससे भी अधिक खुश इसलिए हैं क्योंकि भारत के दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के दौरान जहीर खान भी जूनियर गेंदबाजों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे।
विदर्भ के 26 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, 'जहीर का युवा खिलाड़ियों पर बहुत अधिक प्रभाव रहा है। वह हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की छोटी-छोटी चीजों से अवगत कराने में सक्षम हैं। मैंने उनसे तेज गेंदबाजी पर ढेर सारे उपयोगी टिप्स लिए हैं और जाक से बेहतर रिवर्स स्विंग कोई नहीं करा सकता है। वह हमारे लिए सलाहकार जैसे है और उनके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना सम्मान की बात है।'

उन्होंने कहा कि मैच की परिस्थितियों के हिसाब से जहीर की सलाह अमूल्य होती है और उन्हें विरोधी बल्लेबाजों के मजबूत और कमजोर पक्षों को पढ़ने में महारत हासिल है। भारत की तरफ से नौ टेस्ट और 26 वनडे खेलने वाले यादव को भारतीय टेस्ट टीम में चयन का पूरा विश्वास था, लेकिन छोटे प्रारूप में वापसी सोने पर सुहागा जैसा है।

इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे विश्वास था कि मेरा टेस्ट सीरीज के लिए चयन हो जाएगा, लेकिन वनडे के लिए मुझे पूरा विश्वास नहीं था। मैं वास्तव में खुश हूं कि चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में भी मुझे मौका देकर मुझ पर भरोसा दिखाया है।'



Source- Cricket News in Hindi

No comments:

Post a Comment