Sunday, 24 November 2013

Ashes series 2013: Australia lead by 560 runs

Australia v England
ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 561 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं। आउट होने वाले बल्लेबाजों में माइकल कारबैरी (0) और जोनाथन ट्रॉट (11) है। क्रीज पर केविन पीटरसन (3) और कप्तान एलेस्टेयर कुक (11) बनाकर टिके हुए हैं। इससे पहले डेविड वार्नर और माइकल क्लार्क के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन जबकि इंग्लैंड 136 रन पर बनाए हैं।

इससे पहले कल के नाबाद सलामी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस रोजर्स और डेविड वार्नर तीसरे दिन (शनिवार) दूसरी पारी के 65 रनों के स्कोर से आगे खेलने के लिए मैदान पर उतरे। लेकिन रोजर्स आज कुछ कमाल नहीं दिखा सके और महज अपने स्कोर में 1 रन का इजाफा कर चलते बने। रोजर्स (16)के आउट होने के बाद वाटसन (6) भी जल्द आउट हो गए। ऐसे में वार्नर ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान माइकल क्लार्क (113) के साथ 158 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 233 रनो तक ही पहुंचा पाए थे कि वार्नर (124) स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर मैट प्रायर को कैच थमा बैठे। वार्नर के आउट होने के बाद स्टीवन स्मिथ (0) क्लार्क का साथ देने आए लेकिन वह भी कुछ नहीं कर पाए। स्मिथ के आउट होने के बाद जार्ज बैली (34) ने कप्तान माइकल क्लार्क का साथ देते हुए टीम के स्कोर को 294 तक ही पहुंचा पाए थे कि क्लार्क बोल्ड हो गए । उन्हें ग्रीम स्वान ने आउट किया। क्लार्क के आउट होने के बाद ब्रैड हैडिन साथी खिलाड़ी बैली का साथ देने के लिए आए। अभी टीम के स्कोर में 11 रन ही जुड़ पाए थे कि 305 के स्कोर पर जार्ज बैली (34) चलते बने। बैली के पवेलियन लौटने के बाद मिशेल जॉनसन बल्लेबाजी के लिए उतरे। जॉनसन ने हैडिन का अच्छा साथ निभाया। दोनों ने टीम के स्कोर को 395 रनों तक पहुंचाया था कि हैडिन (53) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।हैडिन के आउट होने के बाद जॉनसन का साथ देने के लिए पीटर सिडल बल्लेबाजी के लिए आए। दोनों ने टीम के स्कोर को दूसरी पारी में 401 रनों तक पहुंचाया था कि कप्तान क्लार्क ने पारी घोषित कर दी। अब इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 561 रनों की जरूरत है। शुक्रवार को जॉनसन ने 61 रन देकर चार विकेट और हैरिस ने 28 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 295 रन बनाए थे।

इससे पहले पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज गाबा मैदान की पिच पर कोई कमाल नहीं दिखा सके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 52.4 ओवर में मात्र 136 के मामूली स्कोर पर इंग्लैंड की पहली पारी समेट दी। इंग्लैंड ने मात्र 89 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। टीम की ओर से माइकल कारबैरी के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। कप्तान एलिस्टेयर कुक 13 रन बनाकर हैरिस की गेंद पर हाडिन को कैच थमा बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए कारबैरी ने 113 गेंदों में चार चौकों की मदद से 40 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, लेकिन वह तेज गेंदबाज जॉनसन से बच नहीं सके। कारबैरी चौथे विकेट के रूप में आउट हुए, लेकिन दूसरे छोर पर इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। जोनाथन ट्रॉट भी कोई कमाल नहीं कर सके और 10 रन बनाकर जॉनसन की गेंद पर हाडिन के हाथों लपके गए। केविन पीटरसन ने 18 रन जोड़े और हैरिस का शिकार बने।

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाजी में भी संतोषजनक प्रदर्शन किया और 45 गेंदों में तीन चौके लगाकर 32 रन बनाए। उनके अलावा इयान बेल (05), जो रूट (02), मैट प्रायर (00), ग्रीम स्वान (00), क्रिस ट्रेमलेट (08) रन बनाकर आउट हुए, जबकि जेम्स एंडरसन दो रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉनसन और हैरिस के अलावा नाथन लियोन ने 17 रन देकर दो विकेट और पीटर सिडल ने 24 रन देकर एक विकेट लिया। 

Source- Cricket News in Hindi

No comments:

Post a Comment