ब्रिसबेन। बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (42 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले एशेज टेस्ट के चौथे ही दिन रविवार को 381 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इंग्लैंड को जीत के लिए 561 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन मेहमान टीम 81.1 ओवर में 179 रन पर ही सिमट गई। गाबा पर यह इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2002 में उसे 384 रनों से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की पिछले दस टेस्ट मैचों में यह पहली जीत है। इससे पहले उसे भारत में 0-4 से और इंग्लैंड में 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कंगारू टीम की आठ एशेज मैचों में यह पहली जीत है। इससे पहले उसे 2010 में पर्थ में अंतिम बार जीत नसीब हुई थी।
इंग्लिश टीम ने शनिवार के स्कोर दो विकेट से 24 रन से आगे खेलना शुरू किया था। कप्तान एलिस्टेयर कुक (65) के आउट होने के साथ ही इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बारिश के कारण दिन में दो बार खेल रोकना पड़ा। इंग्लैंड की टीम एक समय चार विकेट पर 142 रन बनाकर खेल रही थी लेकिन स्कोर के 160 रन पहुंचने तक उसके आठ बल्लेबाज पवेलियन पहुंच चुके थे। मैन ऑफ द मैच जॉनसन ने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह आठवां मौका है जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। जॉनसन ने पहली पारी में 61 रन पर चार विकेट लिए थे। रेयान हैरिस और नाथन लियोन को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट पीटर सिडल के खाते में गया। इससे पहले इंग्लैंड ने दो विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। कुक 11 और केविन पीटरसन तीन रन बनाकर क्रीज पर थे। ये दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 72 तक ले गए। पीटरसन 52 गेंदों में दो चौकों की मदद से 26 रन बनाकर जॉनसन का शिकार बने।
कुक और इयान बेल (32) ने चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 98 रन था। लंच के बाद कुक ने 156 गेंदों में दो चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए। कुक और बेल अच्छी साझेदारी की तरफ बढ़ रहे थे कि तभी सिडल ने उन्हें विकेट के पीछे कैच करा दिया। गाबा मैदान में अपने पिछले मैच की दूसरी पारी में नाबाद 235 रन की शानदार पारी खेलने वाले इंग्लिश कप्तान कुक ने 195 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 65 रन बनाए थे कि तेज बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो ऑफ स्पिनर लियोन ने विकेट से मिल रही अतिरिक्त उछाल का फायदा उठाते हुए कुक को विकेट के पीछे ब्रैड हैडिन के हाथों कैच करा दिया।
इसके बाद इंग्लैंड ने छह रन जोड़कर अपने तीन विकेट गंवा दिए। मैट प्रायर (चार), स्टुअर्ट ब्रॉड (चार) और ग्रीम स्वान (शून्य) भी कप्तान के पीछे-पीछे पवेलियन चल दिए। इंग्लैंड का स्कोर जब आठ विकेट पर 160 रन था कि तभी बारिश के कारण एक बार फिर खेल रोक देना पड़ा। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो क्रिस ट्रेमलेट (सात) को हैरिस ने आउट किया जबकि जेम्स एंडरसन (दो) को जॉनसन ने अपनी ही गेंद पर कैच करके इंग्लैंड की पारी समेट दी। जो रूट 86 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
Source- Cricket News in Hindi
No comments:
Post a Comment