जागरण प्रतिनिधि, मसूरी। 'क्रिकेट के भगवान' सचिन रमेश तेंदुलकर ने संन्यास ले लिया तो क्या हुआ, बेशक वो मैदान से दूर हो गए हों, लेकिन जब खेल की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती तो भला उन्हें खेल के रोमांच से दूर कैसे रखा जा सकता है। अब चाहे वो परिवार के साथ छुंिट्टयों पर हों और चाहे वो मीडिया से पूरी तरह दूर रहना चाहते हों लेकिन क्रिकेट से वो दूरी नहीं बना सके। मसूरी में छुट्टियां बिता रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने संडे का मजा टेलीविजन पर भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरे एक दिवसीय मैच देख कर ही लिया। मैच शुरू होते ही सचिन दोस्तों के साथ टीवी के सामने बैठ गए। मैच का सचिन ने पूरा मजा लिया लेकिन टीम इंडिया के 'नए सचिन' के रूप में देखे जा रहे विराट का विकेट जैसे ही गिरा, उन्हें भी उतना ही खला जितना कि फैंस को। विराट 99 रनों पर जेसन होल्डर को कैच थमा बैठे थे।
मसूरी में सचिन इन दिनों पूरे आरामदायक 'मोड' में नजर आ रहे हैं। अब ना समय की ज्यादा चिंता और ना दिनचर्या की। रविवार को रोमांचक वनडे देखने से पहले सुबह के वक्त सचिन ने टेनिस और बैडमिंटन खेलकर पसीना बहाया। पहाड़ों की रानी मसूरी की हसीन वादियों में छुट्टियों के अंतिम दिन क्रिकेट के शहंशाह सचिन तेंदुलकर ने दोस्तों के साथ भारत और वेस्टइंडीज वन डे मैच टीवी पर देखा और इस दौरान उन्हें किसी ने नहीं टोका। सूत्रों के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से वह संतुष्ट दिखे। हालांकि फैंस की ही तरह शतक से मात्र एक रन दूर रहे विराट कोहली के बाउंड्री पर जेसन होल्डर के हाथों कैच हो जाने पर थोड़ा निराश जरूर दिखे। गौरतलब है कि सचिन भी कई बार 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार हुए हैं और इस दर्द से वो अच्छी तरह वाकिफ भी हैं। इससे पहले बोथवैल बैंक में सुबह का नाश्ता करने के बाद सचिन साढ़े 11 बजे संजय नारंग, समीर दिघे आदि के साथ वुडस्टॉक स्कूल के जिम चले गए। नारंग सचिन को वुडस्टॉक स्कूल छोड़कर वापस लौट गए। सचिन ने यहां काफी देर तक टेनिस और बैडमिंटन खेलकर पसीना बहाया। इस दौरान खेलते हुए सचिन की एक अंगुली में हल्की चोट भी लगी। लगभग डेढ़ बजे सचिन वुडस्टॉक स्कूल से वापस बोथवैल बैंक पहुंचे। वुडस्टॉक स्कूल से वापस लौटते हुए सचिन ने बोथवैल बैंक के ऊपर सड़क पर खडे़ कुछ नन्हें फैंस को टीशर्ट व बल्ले पर आटोग्राफ भी दिए।
Source- Cricket News in Hindi
No comments:
Post a Comment