Sunday, 24 November 2013

Twitter war between sherlyn and Poonam

poonam pandey
मुंबई। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा के बीच अपने फैंस को आकर्षित करने की जंग फिर से एक बार छिड़ गई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दोनों ने अपनी सेक्सी फोटोज ट्विटर पर अपलोड की है, बल्कि इससे पहले भी दोनों ने अपनी सेक्सी फोटोज सोशल साइट्स पर अपलोड करके हंगामा मचा दिया था।

इस बार भी दोनों ने एक के बाद एक फोटो अपलोड की है। पहले शर्लिन चोपड़ा अपने फटी जींस में सोफे पर लेटी नजर आईं, तो पूनम पांडे कहां पीछे रहने वाली थीं, उन्होंने भी बाथरूम में शावर के नीचे नहाते हुई फोटो पोस्ट कर डाली। एक के बाद ये सिलसिला चलता रहा। इन्हें देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि इससे वे अपने फैंस का ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं, या उन्हें टीज कर रही हैं।

शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया है कि पहले बाथरूम में नहाते वक्त वे गाना गाती थीं, लेकिन अब वे जिंदगी के सारे बड़े फैसले वहीं लेती हैं।

No comments:

Post a Comment