नई दिल्ली। आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए तलवार दंपति को फांसी होगी या उम्रकैद यह सवाल सभी की जुबान पर बना हुआ है। इसका जवाब मंगलवार को दोपहर दो बजे उस वक्त मिल जाएगा जब सीबीआई की विशेष अदालत के जज एस लाल उनकी सजा का ऐलान करेंगे। सोमवार को खचाखच भरी अदालत में कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया था जिसके बाद उन्हें डासना जेल भेज दिया गया। जेल में मंगलवार को नुपुर तलवार की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई गई है।
जानकारी के मुताबिक नूपुर तलवार का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। जरूरत पड़ने पर और डॉक्टर बुलाए जा सकते हैं। जांच करने के बाद ही डॉक्टर यह बता पाएंगे कि वे कोर्ट जाने की हालत में हैं या नहीं।
पांच वर्ष पुराने इस मामले में सोमवार को गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने डॉक्टर राजेश तलवार और नूपुर तलवार को आइपीसी की धारा 302/34 और 201(साक्ष्य छिपाने) का दोषी करार दिया। डॉ राजेश को आइपीसी की धारा 203(झूठी एफआइआर दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने) का भी दोषी माना गया। 204 पेज के अपने फैसले में जज ने राजेश-नूपुर के खिलाफ कठोर टिप्पणी भी की थी।
No comments:
Post a Comment