Monday, 25 November 2013

Aarushi Murder Case: filmmakers Also Awaiting the Court's Decision

Aarushi murder case
शाहीन पारकर (मिड-डे), मुंबई। आरुषि-हेमराज हत्याकांड में पांच साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैसला आ गया है। सीबीआइ कोर्ट के इस फैसले पर जहां पूरे देश की नजर थी, वहीं फिल्म जगत भी उत्सुकता से इसका इंतजार कर रहा था। दिल्ली से सटे नोएडा के इस चर्चित दोहरे हत्याकांड पर कई निर्माता-निर्देशक पहले ही फिल्म बनाने की घोषणा कर चुके थे, बस उन्हें इंतजार फैसले का था, ताकि वे फिल्म की कहानी को सही अंत दे सकें। आरुषि पर 'रहस्य' नाम की एक फिल्म अगले साल मार्च तक रिलीज हो सकती है।

'रहस्य' का निर्माण कर रहे मनीष गुप्ता का कहना है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद फिल्म निर्माताओं को अपनी कहानी का अंत देने में सहूलियत होगी। उन्होंने हालांकि बताया कि वे अपनी फिल्म में अदालत के फैसले को नहीं दिखाएंगे। शूटिंग पूरी हो चुकी है। 

फिल्म की कहानी में रहस्य, हत्या की साजिश और पीड़ित माता-पिता की पीड़ा को दिखाया गया है। आरुषि पर 'रहस्य' इकलौती फिल्म नहीं होगी। इसके अलावा मिलन लूथरिया और मेघना गुलजार जैसे निर्माता भी आरुषि पर फिल्म बनाने को उत्सुक हैं। इस बीच करण कश्यप ने भी इसी विषय पर फिल्म बनाने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment