Saturday, 5 October 2013

News in Hindi: Big boss stretches out his helping hand to kapil for his next shoot

Kapil sharma
मुंबई। कुछ भी हो जाए, काम और वक्त किसी के लिए रुकता नहीं है। जी हां ऐसा ही कुछ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के प्रोड्यूसर कपिल शर्मा के साथ हुआ है। हाल ही में हुए हादसे के बावजूद उन्हें अपना शो जारी रखना पड़ा। हालांकि उन्हें इस दर्द से उबरने में पहले बॉलीवुड ने अपनी मदद का हाथ बढ़ाया और अब रियलिटी शो 'बिग बॉस' कपिल के दर्द को बांटने के लिए आगे आया है।

चर्चा है कि कपिल को शो करने के लिए बिग बॉस ने अपना लोनावला वाला घर दिया है। कपिल के सेट पर आग लगने के बाद ये उनका पहला शो होगा। इस बार शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बॉस' का प्रमोशन करने आ रहे हैं। उनका साथ देंगी कंगना रनौत। कपिल शर्मा ने ट्वीट किया है कि 'आप सब कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का सेट मिस कर रहे होंगे, चलिए आज रात मिलते हैं अक्षय कुमार और कंगना रनौत के साथ रात 10 बजे।'

गौरतलब है कि इससे पहले कपिल ने इस शो में कई बड़े स्टार्स के साथ कॉमेडी की है। हाल ही में मुंबई की फिल्म सिटी में स्थित कपिल के सेट पर आग लग गई थी, जिसमें पूरा सेट जलकर खाक हो गया था। कपिल को करीब 20 करोड़ का नुकसान हुआ है। जिस दर्द से कपिल अब तक उबर नहीं पाए हैं।

Related

Source: News in Hindi

    No comments:

    Post a Comment