तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति से करीब 25 किमी दूर पुत्तूर के एक घर से कुछ आतंकियों ने शनिवार सुबह सुरक्षाबलों पर जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक इंस्पेक्टर की मौत होने और तीन सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है। पुत्तूर के इस घर में दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका है। इनके पास भारी मात्रा में गोला बारूद होने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक आतंकियों और पुलिसकर्मियों के बीच फायरिंग जारी है।
दरअसल पुलिस ने तमिलनाडु सीमा पर एक संदिग्ध आतंकी को शनिवार को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर ही सुरक्षाबलों ने पुत्तूर के इस घर पर छापा मारा था, जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इन आतंकियों के सेलम के भाजपा नेता की हत्या में शामिल होने का भी शक जताया जा रहा है। वहीं आशंका यह भी है कि यह आतंकी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पाइप बम वाले मामले में भी लिप्त थे।
दरअसल पुलिस ने तमिलनाडु सीमा पर एक संदिग्ध आतंकी को शनिवार को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर ही सुरक्षाबलों ने पुत्तूर के इस घर पर छापा मारा था, जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इन आतंकियों के सेलम के भाजपा नेता की हत्या में शामिल होने का भी शक जताया जा रहा है। वहीं आशंका यह भी है कि यह आतंकी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पाइप बम वाले मामले में भी लिप्त थे।
No comments:
Post a Comment