Saturday, 5 October 2013

News in Hindi: Delhi - Court seeks report on Vasant Kunj maid's condition


Maid battering case

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वसंत कुंज में नौकरानी को घर में बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं देने के मामले में शुक्रवार को घर में काम करने वाली युवती का पटियाला हाउस कोर्ट की महानगर दंडाधिकारी जसप्रीत कौर के समक्ष बयान दर्ज किया गया। बयान में युवती ने चौकाने वाली बातें उजागर की हैं। उसने मालकिन वंदना धीर पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा है कि 'दीदी उसे गर्म तवे से मारती थी। उसे भर पेट खाना व कपड़े नहीं देती थी। घर के शौचालय का उपयोग नहीं करने देती थी और पेशाब पिलाती थी।' युवती के बयान ने महानगर दंडाधिकारी भी सिहर गई। शनिवार को इस बयान की प्रति कोर्ट में पेश की जाएगा।

डीसीपी दक्षिण जिला बीएस जायसवाल के बताया कि शुक्रवार को युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को लड़की को एसडीएम के समक्ष पेश किया जाएगा।

लड़की की मां दिल्ली पहुंची
शुक्रवार सुबह नौ बजे युवती की मां झारखंड से दिल्ली पहुंच गई। झारखंड सरकार के निर्देश पर वह दिल्ली आकर सीधे वसंत विहार स्थित झारखंड भवन पहुंची। वहां जांच अधिकारी ने दोपहर उनका बयान दर्ज किया। युवती ने बयान में कहा कि उसकी बेटी को पड़ोस के गांव की रहने वाली महिला डॉरोथी ने 2011 में नौकरी के नाम पर दिल्ली ले आई थी। लड़की की मां ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं। उसके परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है। डॉरोथी ने उसने उसे पैसे भी दिए थे। उसने डॉरोथी पर कोई आरोप नहीं लगाया। पूछताछ के दौरान महिला कई बार बेटी को लेकर भावुक जरूर हुई।

उम्र की पुष्टि के लिए होगी हड्डियों की जांच
युवती की उम्र को लेकर एनजीएओ और पुलिस दोनों द्वंद की स्थिति में हैं। युवती की उम्र का पता लगाने के लिए उसके हड्डी की जांच कराई है। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। वैसे उसके स्कूल लीविंग सर्टीफिकेट से मुताबिक उसकी उम्र 18 साल है। अस्पताल में भर्ती युवती की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। ठीक होने पर युवती को उसकी मां को सौंप दिया जाएगा।

मानव तस्करी के मिल रहे सबूत
प्रारंभिक जांच से मानव तस्करी की बात सामने आ रही है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जब युवती को डॉरोथी नाम की महिला दिल्ली लेकर आयी थी, उस वक्त युवती नाबालिग थी। जांच से पता चला कि डॉरोथी ने झारखंड में इसाई धर्म अपना लिया था। डॉरोथी का पति लखीराम वर्षों से झारखंड की गरीब लड़कियों को दिल्ली लाकर प्लेसमेंट एजेंसियों को बेच देता था। मानव तस्करी के इस धंधे से उसने बहुत पैसा कमाया। झारखंड में उसने अपना बड़ा घर बना लिया है। पुलिस लखीराम से भी पूछताछ करेगी।

Related

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment